yuvraj singh shared a funny insta story on abhishek sharma s explosive innings against

2 फरवरी की रात मेजबान भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में अभिषेक शर्मा की 135 रनों की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने 150 से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 4-1 की बढ़त बना ली। अभिषेक की इस विस्फोटक पारी पर उनके मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इससे जुड़ी स्टोरी शेयर की है। 

अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ पारी पर युवराज सिंह ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने पहले ही ओवर में 16 रन बटोकर भारत के बड़े स्कोर की नीव रख दी थी। हालांकि संजू सैमसन के आउट होने के बाद दूसरे छोर पर मौजूद अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले महज 17 गेंदों पर अर्द्धशतक पूरा किया। उसके बाद 37 गेंदों में शतकीय पारी खेलकर भारत को 247 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अभिषेक ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 13 छक्कों की मदद से 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली। 

अभिषेक की यह शानदार पारी देख उनके मेंटर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर एक फैन का एडिट किया हुआ वीडियो शेयर किया है। जिसमें युवराज सिंह और अभिषेक शर्मा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की कुछ झलकियां नजर आती है। उसके कैप्शन में लिखा है। 'जैसा गुरु, वैसा चेला' गौरतलब है कि युवराज सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 12 गेंदों में पचासा जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। 

इसके साथ ही युवराज सिंह ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी अभिषेक की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए लिखा कि ' बेहतरीन खेले अभिषेक! यही करते हुए मैं तुम्हें देखना चाहता हूं। मुझे तुम पर गर्व है।’