
Credit: X
ऑस्ट्रेलिया से एक दुखद खबर सामने आई है। ट्रेनिंग सेशन के दौरान गर्दन पर गेंद लगने से मेलबर्न के 17 वर्षीय क्लब क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की मौत हो गई है। मंगलवार को बेन ऑस्टिन अपने साथियों के साथ मेलबर्न आउटर ईस्ट के फर्नट्री गली में टी20 की तैयारियों में जुटे थे। इस दौरान साइडआर्म में डाली गई गेंद उनकी गर्दन पर लगी। ऐसे में हेलमेट पहनकर बल्लेबाजी कर रहे ऑस्टिन गेंद लगने के बाद बेसूध हो गए। जिसके बाद एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट और इंटेंसिव केयर पैरामेडिक्स ने बेन को मोनाश चिल्ड्रन हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां बुधवार को उनको मृत घोषित कर दिया गया।
गर्दन पर गेंद लगने से हुई 17 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत
ऑस्टिन की मौत की तुलना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ फिल ह्यूज़ की त्रासदी से की जा रही है, जिनकी 11 साल पहले सिर पर चोट लगने से मौत हो गई थी। खेल में मौतें कम ही होती हैं, लेकिन बेन के मामले ने एक बार फिर विश्व क्रिकेट को झकझोर कर रख दिया है, और सभी को प्रशिक्षण सत्रों में खेलने के भी खतरों की याद दिला दी है। बेन के पिता ने उनके निधन के बाद एक बयान दिया, बेन की मृत्यु की पुष्टि के बाद, उनके पिता जेस ऑस्टिन ने मुख्य मंच पर आकर बताया कि बेन के निधन से पूरा परिवार कितना स्तब्ध है।
जेस ऑस्टिन ने क्रिकेट विक्टोरिया के माध्यम से एक बयान में कहा "हम अपने प्यारे बेन के निधन से बेहद दुखी हैं, जिनका गुरुवार सुबह निधन हो गया। ट्रेसी और मेरे लिए, बेन एक लाड़ला बेटा, कूपर और ज़ैक का बेहद प्यारा भाई और हमारे परिवार और दोस्तों के जीवन में एक उम्मीद था।"
उन्होंने आगे कहा, "इस त्रासदी ने बेन को हमसे छीन लिया है, लेकिन हमें इस बात से थोड़ी तसल्ली मिलती है कि वह वही कर रहा था जो वह कई गर्मियों में करता था - दोस्तों के साथ नेट पर जाकर क्रिकेट खेलना। उसे क्रिकेट बहुत पसंद था और यह उसके जीवन के सबसे सुखद पलों में से एक था।"



