
पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले के साथ होने वाला है। 19 दिनों तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में मौजूद टॉप आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में अब तक कई असाधारण मैच देखने को मिले हैं। उसमें बल्लेबाजों की जगह गेंदबाजों का शानदार दबदबा रहा। जिसके चलते विरोधी टीमें एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करती नजर आई। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही टॉप तीन टीमों पर नजर डालेंगे जो चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे कम स्कोर बना सकी।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे कम स्कोर पर आउट होने वाली टॉप 3 टीमें
3. वेस्टइंडीज - 80 रन बनाम श्रीलंका (2006)
2006 में मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए मुकाबले में कैरेबियन टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। जिसके चलते कैरेबियन टीम महज 80 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से लसिथ मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी कराते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा फरवीज महरुफ ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की सबसे सर्वश्रेष्ट गेंदबाजी आंकड़े दर्ज करते हुए 6 विकेट अपने नाम की।