bcci officials stage walkout from acc meeting after no clarity given by mohsin naqvi over asia cup trophy spprtstiger

Credit: BCCI/Google

28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल जीतने के बाद भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद नकवी ट्रॉफी संग लेकर होटल चले गए थे। नकवी पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं, अब उन्होंने मेडल और ट्रॉफी वापस लौटाने की बात कही है, लेकिन साथ ही अजीब शर्त भी रख दी है।

ट्रॉफी देने के लिए मोहसिन नकवी रखी अजोबीगरीब शर्त

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने कथित तौर पर एशिया कप 2025 की ट्रॉफी भारतीय टीम को सौंपने के लिए एक नई शर्त रखी है। पीसीबी प्रमुख, जो एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एसीसी कार्यालय से व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी लेनी होगी, पाकिस्तानी मीडिया ने बताया।

यह बात मंगलवार को दुबई में एसीसी की नियमित बैठक के दौरान सामने आई, जहां नकवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला की एशिया कप 2025 ट्रॉफी सौंपने की बार-बार की मांग को खारिज कर दिया। जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, "अधिक आग्रह के बाद उन्होंने (नकवी ने) कहा कि यदि भारतीय टीम ट्रॉफी चाहती है तो उसके कप्तान को व्यक्तिगत रूप से एसीसी कार्यालय जाकर इसे प्राप्त करना चाहिए।"

बैठक के दौरान ट्रॉफी सौंपने पर कोई निर्णय नहीं 

गौरतलब है कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब भारतीय टीम ने नकवी से एशिया कप 2025 की ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं। रविवार को हुए एशिया कप फ़ाइनल में भारत ने पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराकर 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने रविवार रात भारत द्वारा एशिया कप ट्रॉफी जीतने के बाद कहा था कि भारतीय टीम ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकती जो ऐसे देश का प्रतिनिधित्व करता है जो हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है।