
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 28 सितंबर को खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत से मिली करारी हार के एक दिन बाद अपने खिलाड़ियों को बड़ा झटका देते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी (NOC) सस्पेंड कर दी गई हैं। यह जानकारी पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स और वहां के खेल पत्रकारों के द्वारा सामने आई है। एनओसी के निलंबन का मतलब है कि अब राष्ट्रीय खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी टी20 या फ्रेंचाइजी लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी।
पीसीबी ने सस्पेंड की खिलाड़ियों की एनओसी
पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल के हवाले से बताया कि पीसीबी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुमैर अहमद सैयद ने 29 सितंबर को एक नोटिस भेजकर खिलाड़ियों और एजेंटों को इस निर्णय की जानकारी दी। खिलाड़ियों को यह निर्देश जारी किया कि वे विदेशी लीग्स की बजाय घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों पर ध्यान फोकस करें। ईएसपीएनक्रिकइंफो द्वारा देखे गए नोटिस में कहा गया है,"पीसीबी अध्यक्ष की मंजूरी से, लीग और अन्य देश से बाहर के टूर्नामेंटों में भागीदारी के संबंध में खिलाड़ियों के सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) को अगले आदेश तक रोक दिया गया है।"
इस कार्रवाई का कोई कारण नहीं बताया गया है। रिपोर्टों से पता चलता है कि पीसीबी का लक्ष्य एनओसी को एक प्रदर्शन-आधारित प्रणाली से जोड़ना है, जिसके मानदंड अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। बोर्ड के दृष्टिकोण से, इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और घरेलू प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करना है। हालाँकि, इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि एनओसी पर वर्तमान निलंबन हटने से पहले इस तरह के मूल्यांकन में कितना समय लगेगा।
गौरतलब कि पीसीबी के इस फैसले से कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हो सकता है। बाबर आज़म , मोहम्मद रिज़वान और शाहीन अफरीदी सहित सात पाकिस्तानी खिलाड़ी दिसंबर में शुरू होने वाले इस बीबीएल सीज़न में खेलेंगे। 1 अक्टूबर को यूएई में होने वाली इंटरनेशनल लीग 20 नीलामी के लिए भी 16 पाकिस्तानी खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट में हैं। इनमें से तीन खिलाड़ी नसीम शाह, सैम अयूब और फखर ज़मान हैं।