
आईपीएल 2025 की शुरुआत फिर से 17 मई से होने वाली है। इससे पहले भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की एक इंस्टा पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। पिछले एक साल से कॉम्पटीटिव क्रिकेट से दूर रहे शॉ की इस पोस्ट ने उनके भविष्य को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। शॉ ने आखिरी बार घरेलू क्रिकेट में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेली थी।
पृथ्वी शॉ ने शेयर की अजीबोगरीब इंस्टा स्टोरी
पृथ्वी शॉ ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि "मुझे ब्रेक चाहिए।" उनकी इस पोस्ट से उनके फैंस से लेकर पूर्व क्रिकेटर यह सोचने पर मजबूर हो गए है कि शॉ आगे कौनसा कदम उठाने वाले हैं। क्या पृथ्वी शॉ अपनी क्रिकेटिंग शैली में कुछ बदलाव करेंगे।
बता दें कि मुंबई रणजी टीम ने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में शॉ को टीम के बाहर निकाल दिया था। मुंबई ने उनकी फिटनेस का हवाला देते हुए यह फैसला किया था। इसके साथ ही शॉ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी अनसोल्ड रहे थे। हालांकि इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले गए 79 मैचों में 147.46 की स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं।
पजांब किंग्स के खिलाड़ी ने की थी जमकर तारीफ
मुंबई की घरेलू टीम में साथ खेल चुके और अभी पंजाब किंग्स के शानदार विस्फोटक बल्लेबाज शशांक सिंह ने एक पोडकास्ट ने पृथ्वी शॉ के बारे में बात करते हुए कहा था कि शॉ को लोग कम आंक रहे हैं। अगर वह फिर से अपने बेसिक्स पर काम करने लगे तो वह बतौर बल्लेबाज कुछ भी हासिल कर सकता है। उसे अपने सोने के समय में बदलाव के साथ साथ अपनी डाइट में भी बदलाव करने की जरूरत है। ताकि वह भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी कर सके साथ ही क्रिकेट में अपने शानदार प्रदर्शन से योगदान दे सके।