
Credit: X
पिछले सप्ताह एक के बाद एक रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है। ऐसे में आगामी इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम दोनों दिग्गजों की बिना मैदान पर उतरेगी। इस बीच पूर्व साउथ अफ्रीकन दिग्गज हर्शल गिब्स ने रोहित शर्मा को विराट कोहली की तुलना में तकनीकी तोर पर अधिक सही बल्लेबाज बताकर नई बहस को जन्म दे दिया है।
संन्यास के बाद हर्शल गिब्स ने की रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फैंस से बातचीत करते हुए कहा कि "रोहित शर्मा, विराट कोहली की तुलना में तकनीकी रुप से अधिक सही बल्लेबाज है।" यही नहीं गिब्स ने अपने इस बयान पीछे का कारण भी बताया है। दिग्गज क्रिकेटर ने अपने एक्स अकाउंट पर दोनों भारतीय बल्लेबाजों की क्लिप पोस्ट की है, जिसमें यह साबित करने की कोशिश की गई है कि शर्मा खराब फॉर्म में भी अलग-अलग तरह के शॉट खेलते हैं और लगातार खुद को ढालते रहते हैं।
अपने ही ट्वीट का जवाब देते हुए गिब्स ने लिखा कि "यह बल्लेबाजी कोच पर निर्भर करता है कि वह विराट कोहली को रन बनाने के अधिक विकल्प दें, चाहे कोई भी हो...बाद में मुझे धन्यवाद दें। इसके साथ ही अपने एक्स अकाउंट पर दोनों बल्लेबाजों का आकलन करते हुए कहा कि " क्या आपने कभी रोहिथ शर्मा को चौथे या पांचवें स्टंप पर गेंद डिफेंड करते देखा है? वहीं विराट कोहली कितनी बार यहीं करते हुए आउट हुए हैं। ऐसे में रोहित शर्मा तकनीकी के मामले में विराट कोहली से बेहतर हैं।"
गौरतलब है कि संन्यास लेने से पहले रोहित शर्मा ने भारत के लिए 67 टेस्ट मुकाबलों में 4301 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने 123 मुकाबलों में 9230 रन बनाकर अपने करियर का अंत किया है। इस दौरान कोहली के बल्ले से 30 शतकीय पारियां आई है।