Pak head coach

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। जिसमें पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को बाहर किया गया है। एशिया कप के लिए युवा खिलाड़ी सलमान अली आगा को पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई। हालांकि शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम और फखर जमान टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। ऐसे में एक समय पाकिस्तान टी-20 टीम का हिस्सा रहने वाले बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को टूर्नामेंट में नहीं चुने जाने को लेकर पाकिस्तान टीम के हेड कोच माइक हेसन ने बड़ा खुलासा किया है। 

बाबर आजम को करना होगा स्ट्राइक रेट में सुधार

पाकिस्तानी हेड कोच माइक हेसन ने एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी स्क्वाड का ऐलान होने के बाद बाबर आजम को नहीं चुने जाने के पीछे के कारण को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर को अभी कुछ ऐसे एरिया हैं जहां काफी सुधार करने की जरूरत है।

मुझे पता है कि बाबर इन सभी चीजों को सुधारने के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनका स्पिन के खिलाफ स्ट्राइक रेट काफी कम है। बाबर अभी इस साल के आखिर में BBL में खेलेंगे जहां पर उनके पास खुद को साबित करने का मौका होगा जिसमें वह अपनी मेहनत को भी दिखा सकते हैं। वह काफी बेहतर खिलाड़ी हैं ऐसे में उन्हें नजरअंदाज करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। 

गौरतलब है कि बाबर आजम का स्ट्राइक रेट इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में भी बेहद कम रहा था। उन्होंने उस दौरान खेले गए 10 मुकाबलों में 128.57 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए थे। इसके बाद हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में भी बाबर का बल्ला खामोश रहा है। तीन मैचों में उन्होंने महज 56 रन बनाए हैं।