
Picture Credit: X
अगले महीने यूएई में एशिया कप का आयोजन होने वाला है। 9 सितंबर से शुरु हो रहे इस मेगा टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए एक दूसरे से भिड़ती नजर आएगी। जिसमें भारतीय टीम अपने सफर का आगाज 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ मैच के साथ करेंगी। वहीं इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान सामने आया है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले केदार जाधव का बड़ा बयान
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेबी नेता केदार जाधव ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलना चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि "टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ मैच बिल्कुल नहीं खेलना चाहिए। भारत जहाँ भी खेलेगा, जीतेगा ही, लेकिन यह मैच बिल्कुल नहीं खेला जाना चाहिए।"
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को खत्म किया था। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव काफी हद तक बढ़ गया था। ऐसे में भारतीय फैंस दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच का विरोध कर रहे हैं। पहले भी हरभजन सिंह समेंत कई भारतीय क्रिकेटरों ने भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने का विरोध कर चुके हैं।
ये भी पढ़े: ये टीम भारत को हरा...' आकिब जावेद का भारत के खिलाफ एशिया कप में पहले दिया सनसनीखेज बयान
यहां देखिए वायरल वीडियो:
भारत ने WCL में किया था पाकिस्तान का बहिष्कार
बता दें कि पिछले महीने युवराज सिंह की अगुवाई वाली इंडिया चैंपियंस ने चैंपियंस लीग के दूसरे सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ दो बार मैचों का बहिष्कार किया था। ऐसे में भारत के पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलने के बाद पाकिस्तान चैंपियंस ने फाइनल में जगह बनाई थी। जहां उनको साउथ अफ्रीका के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।