नीरज चोपड़ा और मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। जहां टोक्यो ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज को इस बार सिल्वर मेडल से संतुष्ट करना पड़ा। वहीं 10 मीटर एयर पिस्टल में दो ब्रोंज मेडल जीतकर भारत की पहली महिला निशानेबाज बनी मनु भाकर तीसरे मेडल से एक कदम दूर रही।
इस बीच मनु भाकर और नीरज चोपड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें मनु और नीरज एक दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं। वहीं एक दूसरे वीडियो में मनु की मां भी नीरज से बातें कर रही हैं। इन वायरल वीडियो के सामने आने पर कुछ फैंस ने कहा कि दोनों की जल्द ही शादी होने वाली है। इस मसले पर अब मनु के पिता राम किशन भाकर का रिएक्शन आ गया है।
मनु- नीरज की शादी पर मनु के पिता ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल जब से सोशल मीडियो पर मनु भाकर और नीरज चोपड़ा का बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ तब से फैंस ने दोनों स्टार खिलाड़ियों के बीच शादी होने जैसी अफवाह फैला दी। हालांकि इस बात को तब ओर जोर मिला जब मनु भाकर की मां का भी नीरज से बात करते हुए एक ओर वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। जिसमें मनु की मां नीरज से उनके सर पर हाथ रखकर कुछ कसमें खिला रही थी।
इस बीच इस पूरे मसले पर मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने चुप्पी तोड़ते हुए दैनिक भास्कर से बात करते हुए बयान दिया है। "अभी तो मनु बहुत छोटी है। उसकी शादी की उम्र भी नहीं हुई है। हम तो इस बारे में अभी सोच भी नहीं रहे हैं। "
इधर, सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा और मनु भाकर की मां का जो वीडियो वायरल हुआ उस बारे में राम किशन भाकर ने कहा कि मनु की मां तो नीरज को अपने बेटे जैसा मानती हैं। वहीं नीरज चोपड़ा के चाचा ने भी कुछ इसी तरह की प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
"जिस तरह से नीरज मेडल लेकर आया, वैस ही सभी देशवासियों को इस बारे में जानकारी मिल गई। वैसे ही शादी होगी तो सबको पता चल जाएगा।" गौरतलब है कि नीरज चोपड़ा और मनु भाकर दोनों हरियाणा के जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।