
Picture Credit: X
26 जुलाई से आधिकारिक तौर पर शुरु हुए पेरिस ओलंपिक का दूसरा दिन भारत के लिए शानदार रहा। पहले 10 मीटर एयर पिस्टल विमेंट इवेंट में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर भारत को पहला ओलंपिक मेडल जीतने में मदद की। इसके बाद निखत जरीन ने भी अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआज जीत के साथ की।
निखत जरीन ने ओलंपिक में की जीत के साथ शुरुआत
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की पदक की प्रमुख दावेदार, मुक्केबाज निखत जरीन ने महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में जर्मनी की मैक्सी कैरिना क्लोटजर को हराकर जीत की शुरुआत की। भारतीय मुक्केबाज प्रीति पवार ने शनिवार रात भारतीय मुक्केबाजी दल को जीत के साथ शुरुआत दी जबकि जरीन ने जर्मन प्रतिद्वंद्वी को 5-0 से हराकर अपना दबदबा जारी रखा।
जरीन ने 28 जुलाई को उत्तरी पेरिस एरिना में राउंड ऑफ 32 में सभी पांच जजों के साथ सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। जबकि भारतीय निखत जरीन को ड्रॉ दिया गया। उसके बाद निखत ने बेहतरीन वापसी करते हुए क्लोएट्ज़र को मुकाबले से बाहर किया। 28 वर्षीय भारतीय पेशेवर मुक्केबाज का अगला मुकाबला चीन की वू यू से होगा, जो गुरुवार 1 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार 52 किग्रा वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त और विश्व चैंपियन हैं।
गौरतलब है कि 27 जुलाई को प्रीति पवार ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग में जीत के साथ शुरुआत की। भारतीय मुक्केबाज ने वियतनाम की वो थी किम अनह को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।