
Credit: IPL
आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के चलते प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी 2008 की आईपीएल चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ बल्लेबाज नितीश राणा चोट के चलते आईपीएल 2025 के बाकि मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। चोट के चलते राणा 4 मई को कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। उस मुकाबले में राजस्थान को 1 रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि अगले मुकाबले से पहले राजस्थान ने नितीश राणा के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है।
राजस्थान रॉयल्स ने किया नितीश राणा के रिप्लेसमेंट का ऐलान
राजस्थान रॉयल्स ने 19 वर्षीय साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर-बैटर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस को राणा की जगह बतौर रिप्लेसमेंट स्क्वॉड में शामिल किया है। प्रिटोरियस, जिन्होंने पिछले साल के U19 वर्ल्ड कप के दौरान 57.40 के औसत से छह पारियों में 287 रन बनाए। उसके बाद SA20 में भी कई मैच जिताऊ पारियां खेली।
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक बयान शेयर करते हुए लिखा "नितीश राणा की जगह लुआन ड्रे प्रीटोरियस को शामिल किया गया है, जो पिंडली की चोट से उबर रहे हैं। जल्दी ठीक हो जाओ, नितीश भाई!" प्रिटोरियस को 30 लाख रुपये के बेस प्राइज प राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए। प्रिटोरियस SA20 में भी पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते हुए 12 पारियों में 397 रन बनाए थे।
वहीं नीतिश राणा की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 36 गेंदों पर 81 रन की मैच जीतने वाली पारी खेली थी। राणा ने रॉयल्स के लिए 11 पारियों में 217 रन बनाए थे। उनकी जगह राजस्थान के लोकल बॉय कुणाल राठौर ने पिछले मैच में राणा की जगह ले ली, लेकिन मैच जीताने में नाकाम रहे। बता दें कि राजस्थान का अगला मुकाबले 12 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा।