mithali raj sportstiger

भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज ने आज ही के दिन यानी 17 अगस्त 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मिताली ने इस दौरान केएल रोल्टन का 204 रनों का रिकॉर्ड तोड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया था। 

इंग्लैंड के खिलाफ मिताली राज ने बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड 

भारत की दिग्गज महिला क्रिकेटरों में से एक रही पूर्व कप्तान मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ  टांटन में 14 अगस्त से 17 अगस्त 2022 के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मुकालबे में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने लौरा न्यूटन के 98 रनों और मैंडी गॉडलीमैन के 65 रनों की उपयोगी पारियों की मदद से 329 रनों का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। भारत के लिए नीतू डेविड ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाएं। 

जवाब में बल्लेबाजी उतरी भारतीय टीम ने मिताली राज के 214 रनों की बेहतरीन पारी के दम पर 467 रन बोर्ड पर लगाए। 407 गेंदों पर 207 रनों की पारी खेलने वाली मिताली राज ने इस पारी के दौरान 19 चौके जड़े। वहीं इस शानदार पारी के साथ ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी केएल रोल्टन के 204 रनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोरर का नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाया। हालांकि उनका यह रिकॉर्ड दो साल बाद पाकिस्तानी बल्लेबाज किरण बलोच ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कराची में खेले गए टेस्ट मुकाबले में 242 रन बनाते हुए तोड़ दिया और एक नया कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया। 

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया वह टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा। इसके चलते दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही। क्योंकी सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से बिना एक भी गेंद फेंके रोक दिया गया था।