
Courtesy: ICC
आज से तकरीबन 38 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 अक्टूबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया के पैडिंगटन मैं जन्मे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अपने क्रिकेट करियर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ-साथ वनडे और T20 फॉर्मेट के वर्ल्ड कप भी जीतने का कारनामा कर रखा है हालांकि ऑस्ट्रेलिया के इस साल वेस्टइंडीज में खेले गए T20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 स्टेज से बाहर होने के बाद वार्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला करते हुए सभी को चौंका दिया था।
2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया T20I डेब्यू
वार्नर क्रिकेट के इतिहास चुनिंदा सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि जनवरी 2009 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर अपने T20 है करियर का आकाश करने वाले डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन शुरुआती मैच में निराशाजनक रहा। 2009 में T20 और वनडे में अपना नाम बनाने के बाद डेविड वार्नर ने 2011 में एक शानदार सलामी बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट करियर की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 26 शतक की परियां खेलने के अलावा कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम की।
हालांकि डेविड वार्नर के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में एक याद कर परी 2019 में एडिलेड ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ एक डे-नाइट मैच में तिहरा शतक के रूप में आई। उसे मैच में वार्नर नाबाद 335 रन बनाए, जो टेस्ट इतिहास में पांचवां सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। इसके पांच 5 साल बाद 2024 की शुरुआत में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
6 साल बाद हटा कप्तानी से बैन
2018 में सैंडपेपर कांड के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर पर लीडरशिप का लाइफटाइम बैन लगाया था। 6 साल बाद अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर लगा यह बैन हटाने का फैसला लिया है।
ऐसा रहा आईपीएल करियर
डेविड वॉर्नर आईपीएल के इतिहास में सबसे सफल विदेशी बल्लेबाज़ों में से एक हैं। आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में तीसरे नंबर पर हैं। इसके साथ उनका नाम आईपीएल में चार शतक लगाने वाले बल्लेबाज के तौर पर दर्ज है। वार्नर अब तक तीन बार ऑरेंज कैप जीत चुके हैं। साथी आईपीएल में 5,000 से ज़्यादा रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी हैं।