
Courtesy: BCCI
आज से करीब 7 बरस पहले आज ही के दिन यानी 15 जून 2018 को अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मुकाबला खेला था। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में डेब्यू टीम को 262 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
7 बरस पहले अफगानिस्तान ने किया था टेस्ट डेब्यू
आज से करीब 7 बरस पहले आज ही के दिन 14 जून से 18 जून 2018 के बीच भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली गई एकमात्र मैच की टेस्ट सीरीज के साथ ही अफगानिस्तान 141 साल बाद टेस्ट खेलने वाला 12वां देश बना था। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के महज 96 गेंदों पर खेली गई 107 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। अफगानिस्तान की ओर से यामीन अहमदजई ने 19 ओवरों में 51 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 109 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं अफगानिस्तान की ओर से अनुभवी मोहम्मद नबी ने 24 रन बनाकर अफगानिस्तान की ओर से सर्वाधिक स्कोरर रहे।
वहीं अफगानिस्तान दूसरी पारी में भी अपने अनुभवहीनता को सबूत देते हुए महज 103 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से अफगानिस्तान की दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 4 विकेट अपने नाम किए थे। गौरतलब है कि पहला टेस्ट मैच आज से 141 साल पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 मार्च 1877 को खेला गया था। एक साल में पदार्पण करने वाली यह दो पहली टीमें थी। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज सी बैनरमैन ने 165 रनों की पारी खेली थी जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 45 रनों से मात दी थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज टी के किंडल ने इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में 7 विकेट झटके थे।