ravichandran ashwin guide india to 317 run win against england in second chennai test help team to level series

Courtesy: BCCI

आज से ठीक चार बरस पहले आज ही के दिन यानी 16 फरवरी 2021 को आर अश्विन के शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन और रोहित शर्मा के शतकीय पारी के दम पर भारत ने के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 317 रन से जीत हासिल की। इस मुकाबले में अश्विन ने तीसरी बार एक मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ-साथ पांच विकेट हॉल भी अपने नाम किया।  

आर अश्विन के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर भारत ने जीता मैच 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली को जल्दी-जल्दी खो दिया, लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद रोहित शर्मा ने एक छोर संभालते हुए भारतीय पारी को संभाला। रोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी की।  रहाणे 67 रन बनाकर चलते बने लेकिन रोहित दूसरे छोर पर बने रहे। उन्होंने ऋषभ पंत के साथ मिलकर धमाकेदार पारी जारी रखी। आखिरकार, रोहित केवल 161 रन बनाकर आउट हुए। जिसके दम पर भारत ने बोर्ड पर 329 रन लगाए।

जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड टीम भारत के स्टार स्पिनरों के सामने संघर्ष करती नजर आई। रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल की जोड़ी ने मिलकर सात विकेट लिए।  अश्विन ने पांच विकेट लेकर इंग्लैंड टीम की पहली पारी को महज 134 के स्कोर पर समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरी पारी में, कप्तान कोहली ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए अर्धशतक बनाया। उन्होंने 149 गेंदों का सामना करते हुए 62 रन बोर्ड पर लगाए। भारत की दूसरी पारी 286 रनों पर समाप्त हुई जिसके चलते मेजबान टीम ने 482 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड को जीत के लिए दिया। दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने फिर से गेंद से घातक गेंदबाजी की।

इस बार उन्होंने हमले का नेतृत्व किया और पांच विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने इंग्लैंड के मुख्य बल्लेबाज रूट और जैक लीच को पवेलियन भेजा। वहीं अश्विन ने भी तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन वापस भेजकर भारत को 317 रन से जीत दिलाई। अश्विन को ऑलराउंडर प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।