
Credit: X
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज को चौथे मुकाबले में चोटिल हुए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। टखने में लगी चोट के बाद वह बेंगलुरु स्थित एनसीए में रिहैब से गुजर रहे हैं। जिसके चलते वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में नहीं खेल पाए थे। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाला आगामी टेस्ट सीरीज से पहले पंत की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट
भारत के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत करीब-करीब फिट हो गए हैं और साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ दो मैचों की चार दिवसीय सीरीज़ में खेलने को लेकर लिए उत्सुक हैं, ऐसा भारत ए के उप-कप्तान साई सुदर्शन ने कहा है। पंत इस साल की शुरुआत में पैर में लगी चोट के कारण तीन मैचों से अनुपस्थित रहने के बाद भारत ए की अगुवाई करेंगे।
सुदर्शन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से कहा, "ऋषभ वाकई शानदार लग रहे हैं, शायद ज़्यादा फिट भी। उनके पास अपनी टांगों को तैयार करने और ट्रेनिंग करने का कुछ समय था, क्योंकि कभी-कभी जब आप चोटिल हो जाते हैं, तो आपके पास अपनी पसंद की चीज़ों पर काम करने का ख़ास समय होता है। मुझे लगता है कि वह पहले से कहीं ज़्यादा फिट, मज़बूत और हमेशा की तरह साहसी दिख रहे हैं।"
उन्होंने बताया कि अभ्यास सत्र में पंत अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे और टीम को प्रेरित करते नजर आए। उन्होंने आगे कहा, "पंत का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है। हम प्रशिक्षण के पहले दिन एक साथ थे, और वह कह रहे थे कि यह सभी के लिए खेल की लय हासिल करने का एक शानदार मौका है। साथ ही, हम जीतने के लिए भी खेल रहे हैं, और यही मुख्य बात है।" ऐसे में माना जा रहा है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर भारतीय स्क्वाड में नजर आ सकते हैं।



