पेरिस ओलंपिक 2024 के जैवलिन थ्रो फाइनल में पाकिस्तान जैवलिन खिलाड़ी अरशद नदीम ( Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर के ऐतिहासिक थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत के स्टार जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) दूसरे पायदान पर रहे। इस बीच ओलंपिक इतिहास में रिकॉर्ड जैवलिन थ्रो करने वाले अरशद नदीम पर पैसों की बारिश हो रही है। पंजाब सरकार से लेकर कई जाने माने लोगों ने इनामी राशी का एलान किया है।
मरयम नवाज ने किया 10 करोड़ इनामी राशी का एलान
पाकिस्तान के इतिहास में पहले बार व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले पाकिस्तानी जैवलिन स्टार अरशद नदीम की गुरबती की कहानी सबने देख ली है। मार्च 2024 में अरशद के पास जैवलिन खरीदने के पैंसे नहीं थे। अब पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते ही एथलीट पर पैसों की जमकर बारिश होने लगी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री मरयम नवाज ने अरशद के लिए 10 करोड़ पाकिस्तानी रुपये की इनामी राशी का एलान किया है। इसके साथ नदीम के होमटाउन खानेवाल में नदीम के नाम पर एक स्पोर्ट्स सिटी बनाने की घोषणा भी की है।
मरयम के अलावा पाकिस्तानी सिगंर एक्टर अली जफर ने भी 10 लाख पाकिस्तानी रुपये इनाम के तौर पर देने बात कही है। इसके अलावा अरशद नदीम को गोल्ड मेडल जीतने पर वर्ल्ड एथलेटिक्स की तरफ से भी 50 हजार डॉलर मिलें है। यानी पाकिस्तानी रुपये के हिसाब 1 करोड़ 40 लाख रुपये मिलने वाले हैं। इसके अलावा सिंध के गवर्नर कामरान टेस्सोरी ने भी अरशद नदीम के लिए 10 लाख रुपये इनामी राशी का एलान किया है।
गौरतलब है कि नदीम को अपने करियर में हमेशा से ही संसाधनों और सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान में इस तरह की समस्या का सामना लगभग सभी गैर-क्रिकेट खिलाड़ी को करना पड़ता है। राष्ट्रमंडल खेलों (2022) में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप (2023) में रजत पदक जीतने के बाद भी नदीम को पेरिस ओलंपिक से पहले एक नए भाले के लिए गुहार लगानी पड़ी थी।