
Picture Credit: X
पेरिस ओलंपिक 2024 में नौकायन में भारत के एकमात्र दावेदार, बलराज पंवार ने रेपेचेज दौर में दूसरे स्थान पर रहने के बाद भारत की पदक जीतने की उम्मीद जिंदा रखी। बलराज पे रिस ओलंपिक में रेपेचेज-2 में दूसरे स्थान पर रहते हुए नौकायन (रोइंग) की पुरुष एकल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। पेरिस 2024 में भारत के एकमात्र रोवर बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
नौकायन में क्वार्टर फाइनल में पहुंचे बलराज पंवार
पेरिस के वैरेस-सुर-मार्ने नॉटिकल स्टेडियम में बलराज ने 7:12.41 समय के साथ 2000 मीटर की दूरी तय की और इस राउंड में दूसरे स्थान पर रहे। भारतीय रोवर ने 1000 मीटर की दूरी तय करने के लिए 3:33.94 का समय लिया और वहां भी वह दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले उन्होंंने 1:44.13 समय में 500 मीटर की दूरी तय की।
बलराज मोनाको के क्वेनटिन एंटोगनेली (7:10.00) से पीछे रहे, जिन्होंने पहला स्थान हासिल किया। तीन रेपेचेज राउंड के प्रत्येक दो शीर्ष रोवर क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। प्रत्येक रेस में कुल पांच रोवर ने हिस्सा लिया।
रोइंग में भारत के एकमात्र एथलीट बलराज हीट्स राउंड में चौथे स्थान पर रहे थे, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिन्टोश (6:55.92), ग्रीस के स्टेफानोस एनटोसकोस (7:01.79) और मिस्र के अब्देलखलेक एल्बन्ना (7:05.06) से पीछे रहने के बाद रेपेचेज राउंड में जगह सुनिश्चित की थी।
भारतीय सेना के इस जवान ने अप्रैल में रिपब्लिक ऑफ कोरिया के चुंगजू में एशिया और ओशिनिया रोइंग ओलंपिक क्वालिफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीतकर पेरिस 2024 दल में अपनी जगह बनाई थी।