
Picture Credit: X
पेरिस ओलंपिक में भारत और जर्मनी के बीच पुरुष हॉकी स्पर्धा का सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। खेले गए इस बेहद रोमांचक मुकाबले में भारत को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत को 44 सालों बाद गोल्ड मेडल जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। हालांकि फैंस इस मुकाबले में भारतीय टीम का हार का अहम कारण रेफरी के गलत फैसलों को मान रहे हैं।
इस बड़ी गलती के चलते हारी भारतीय हॉकी टीम
ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक के लिए भारतीय पुरुष हॉकी टीम का 44 साल का लंबा इंतजार पेरिस ओलंपिक 2024 में सेमीफाइनल में जर्मनी के खिलाफ निराशाजनक हार के साथ और बढ़ गया है। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम ने पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
हालांकि जर्मनी के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के पहले क्वार्टर के सातवें मिनट में हरमनप्रीत सिंह ने गोल करके भारत को बढ़त दिलाई, जबकि गोंजालो पिलेट ने 18वें मिनट में गोल करके स्कोर बराबर कर दिया। हालांकि, दूसरे क्वार्टर में जर्मनी का दबदबा रहा और क्रिस्टोफर रुहर ने 27वें मिनट में गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन भारत ने अंतिम मिनट तक लड़ाई नहीं छोड़ी और सुखजीत ने 36वें मिनट में स्कोर बराबर कर दिया।
इसके बाद आखिरी क्वार्टर में मार्को मिल्टकाउ के 54वें मिनट के गोल ने जर्मनी को खेल में 3-2 की बढ़त दिलाई। हालांकि मैच में भारत को मिली करारी हार का कारण फैंस एक बार फिर खराब रेफरिंग को मान रहे हैं। जिसके चलते भारत के कई फैसलों को उल्ट दिया गया था।
भारत की हार के बाद, कई फैंस ने सोशल मीडिया पर अपनी हताशा व्यक्त की और भारत की हार का मुख्य कारण रेफरी के कई ऐसे फैसलों को माना जिसके चलते जर्मनी को फ्री हीट दिए गए।