
Courtesy: X
पेरिस ओलंपिक में 4 अगस्त के दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहतरीन रही। भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन को 1-1 से टाई खेलने के बाद पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
भारतीय हॉकी टीम ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ब्रिटेन को दी शिकस्त
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच खेले गए रोमांचक क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पेनल्टी शूटआउट में ग्रेट ब्रिटेन को करारी शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस मुकाबले की बात करे तो भारत आक्रमक शुरुआत की। लेकिन पहले क्वार्टर में दोनों टीमों का स्कोर 0-0 रहा। इसके बाद दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में 17वें मिनट में अमित रोहिदास को रेड कार्ड मिलने के बाद भारतीय टीम महज 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर ग्रेट ब्रिटेन को टक्कर देती नजर आई।
इस बीच 22वें मिनट में भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कार्नर को गोल में बदल दिया। और भारत को ग्रेट ब्रिटने के खिलाफ बढ़त दिलाई। इस गोल के साथ ही हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में सातवां गोल अपने नाम किया।
हालांकि इसके बाद ग्रेट ब्रिटेन, जो लगातार भारतीय डिफेंस को करारी टक्कर दे रहा था ने 27 वें मिनट में ली मॉर्टन बराबरी के साथ स्कोर 1-1 करने में कामयाब रहा। इसके बाद तीसरे क्वार्टर के आखिर में 45वें मिनट में सुमित को यलो कार्ड मिलने के बाद चौथे क्वार्टर में पहले दो मिनट की शुरुआत भारत के नौ खिलाड़ियों के साथ हुई। इसके बावजूद, वे डिफेंस में बाधाओं के खिलाफ लड़ते रहे और 1-1 की स्कोरलाइन के साथ पेनल्टी शूटआउट को मजबूर किया, जहां उन्होंने 4-2 से जीत हासिल की।
यह लगातार दूसरी बार है जब भारत खेलों में सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद कर रहा है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल में हराकर 1980 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत अब पुरुष हॉकी में 13वां पदक पक्का करने से महज दो जीत दूर है।