
Picture Credit: X
29 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में भारत और अर्जेंटीना के बीच पूल बी का मुकाबला खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने आखिरी कुछ समय में गोल करके मैच 1-1 की बराबरी पर खत्म किया। हालांकि अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में मिली बढ़त को मैच के आखिरी कुछ मिनटों तक कायम रहा। मगर भारत ने हरमनप्रीत के अहम गोल के चलते मैच बराबरी पर खत्म किया।
भारत और अर्जेंटीना के बीच बराबरी पर हुआ मैच खत्म
पेरिस ओलंपिक की शुरुआत जीत के साथ करने वाली टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम ने 29 जुलाई को अर्जेंटीना के खिलाफ खेले गए पूल बी के मुकाबले में शुरुआत में पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए 59वें मिनट में हरमनप्रीत सिंह के पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करने के चलते मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म किया।
दरअसल अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर में बढ़त हासिल की जो आखिर तक बरकरार रही। हालांकि भारत ने चौथे क्वार्टर ने वापसी करते हुए मुकाबला टाई करवाया। मैच के शुरुआती दूसरे क्वार्टर में अर्जेंटीना के लुकस मार्टिनेज ने 22वें मिनट में बेहतरीन गोल दाग कर अर्जेंटीना को बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया। इस दौरान भारत को दो बार पेनल्टी कॉर्नर मिले, हालांकि भारत उन्हें गोल में तब्दील करने में नाकाम रही।
गौरतलब है कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज करते हुए पेरिस ओलंपिक की बेहतरीन शुरुआत की थी। भारत का अगला मुकाबला अब 30 जुलाई मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ खेला जाना है।