vinesh phogat sportstiger

7 अगस्त की सुबह भारतीय फैंस को बड़ा झटका लगा है। जारी पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचने वाली पहली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट  में बढ़े हुए वजन के चलते  डिसक्वालीफाई कर दी गई है। इस बीच विनेश के बाहर होने के बाद कीवी क्रिकेटर जिमी निशम का खेल को लेकर किया गया एक पूराना ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। 

विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक से बाहर होने पर जिमी का ट्वीट हुआ वायरल 

पेरिस ओलंपिक में कल यानी 6 अगस्त को खेले गए कुश्ती के सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की लोपेज को 5-0 से हराकर इतिहार रचते हुए पहली बार महिला कुश्ती स्पर्धा के  फाइनल  में जगह बनाने वाली विनेश फोगाट को 7 अगस्त को ओवर वेट के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। 

इस बीच कीवी क्रिकेटर जिमी निशम  का एक पूरान ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। जो उन्होंने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ एक अजीबोगरीब नियम के चलते मिली वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद किया था। जिसमें जिमी ने खेल को बतौर करियर अपनाने वालों बच्चों से अपील करते हुए लिखा था कि  “बच्चों, कभी भी खेल मत चुनना। खाना बनाओ या कोई और काम करो। 60 की उम्र में मोटे हो और मर जाओ।”

जिमी का यह पूराना ट्वीट विनेश के ओलंपिक से बाहर होने के बाद जमकर शेयर किया जा रहा है। फैंस इसको खेल में मिलने वाली हताशा से जोड़कर देख रहे हैं।

गौरतलब है कि  6 अगस्त को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का फाइनल में अमेरिकी पहलवान हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। गौरतलब है कि अमेरिकी पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक विजेता रह चुकी है।