lakshya sen 1

Credit: X

पेरिस ओलंपिक 2024 में इतिहास रचते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाने वाले लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मुकाबला बैडमिंटन पुरुष एकल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से खेला गया। खेले गए रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बावजूद लक्ष्य सेन फाइनल में जगह बनाने से चुक गए। इस हार के साथ ही लक्ष्य सेन का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया। 

विक्टर एक्सेलसन से हारकर गोल्ड मेडल से चुके लक्ष्य सेन

खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत के बाद अंत में लड़खड़ाते नजर आए और मौके का फायदा नहीं उठा सक। जिसके चलते डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने लक्ष्य को गेम प्वाइंट में पहले गेम में मात दी। लक्ष्य ने पहला गेम 22-20 के अंतर से गंवाया। एक समय लक्ष्य 18-13 से आगे थे, और जीतने के करीब पहुंच गए थे, लेकिन एक्सेलसन ने दो गेम प्वाइंट बचाए और फिर वापसी करते हुए इस गेम अपने नाम करने में सफल रहे। 

दूसरे सेट में भी लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत करते हुए  7-0 से बढ़त बनाई, लेकिन एक्सेलसन ने बेहतरीन वापसी करते हुए 12-12 से गेम बराबर करके मजबूती से वापसी की। इसके बाद डेनमार्क के विक्टर ने लक्ष्य को वापसी का मौका नहीं दिया और दूसरा सेट 21-14 से अपने नाम करके फाइनल में जगह बनाई। 

इस हार के साथ लक्ष्य गोल्ड मेडल जीतने से चुक गए। हालांकि लक्ष्य सेन कांस्य पदक के लिए दूसरे सेमीफाइनल में हारने वाले खिलाड़ी से मुकाबला करेंगे।