
फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से आयोजित खेलों के महाकुंभ का पांचवें दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहतरीन रही। भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक लीग मुकाबले में इंडोनेशिया के जॉनाथन क्रिस्टी को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं पीवी सिंधु ने भी शानदार जीत दर्ज करते हुए राउंड ऑफ 16 में प्रवेश कर लिया है।
पेरिस ओलंपिक में लक्ष्य सेन का विजय अभियान जारी
22 वर्षिय लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया के जॉनाथन क्रिस्टी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 21-18, 21-12 से जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टर फाइनल स्टेज के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मुकाबले की बात करें तो इंडोनेशियन खिलाड़ियों ने मुकाबले की शुरुआत में बेहतरीन शुरुआत की। जिसके चलते सेन शुरुआत से ही दबाव में नजर आई।
इसके बाद भारतीय खिलाड़ी 8-2 से पिछड़ने के बाद लगातार 7 अंक लेकर वापसी की। लेकिन इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली। जिसके चलते स्कोर मुकाबले के आखिरी तक 16-16 के बाद 18-18 पर बराबर रहा। हालांकि आखिर में लक्ष्य सेन ने 21-18 से मुकाबला अपने नाम करके प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
गौरतलब है कि लक्ष्य सेन ने अपने पिछले मुकाबले में बेल्जियम के जूलियन कैरेगी को 21-19, 21-14 के अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की थी।
पीवी सिंधु ने किया राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने बैडमिंटन के वूमन एकल का अपना दूसरा मुकाबला जीतकर राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। पीवी सिंधु ने एस्टोनिया के क्रिस्टिन कुउबा को 21-5 और 21-10 से हराकर बेहतरीन जीत के साथ राउंड ऑफ 16 के लिए क्वालीफाई किया है।