
भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने 7 अगस्त की सुबह पेरिस ओलंपिक 2024 के महिला कुश्ती 50 किग्रा फ्री स्टाइल के फाइनल मुकाबले से पहले बढ़े हुए वजन के चलते डिसक्वालीफाई करने के बाद 8 अगस्त को सभी को चौंकाते हुए संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस पर विनेश के चाचा और उनके बचपन के कोच महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया आई है।
विनेश के संन्यास पर आई चाचा महावीर फोगाट की प्रतिक्रिया
7 अगस्त की सुबर भारतीय फैंस को विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने की खबर ने बड़ा झटका दिया था। 6 अगस्त को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले समेत क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में जीतकर फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचने वाली भारतीय स्टार विनेश फोगाट को 7 अगस्त को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के चलते डिसक्वालीफाई किया गया।
विनेश के पेरिस ओलंपिक से बाहर होते ही भारत की एक ओर गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। अभी फैंस इस झटके से उभर पाते उससे पहले स्टार पहलवान ने सभी को चौंकाते हुए कुश्ती को अलविदा कह दिया। विनेश ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा " माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏 आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏"
इस बीच विनेश के इस फैसले पर चाचा महावीर फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि विनेश के पेरिस से लौटने के बाद वह उन्हें अगले ओलंपिक के लिए मनाएंगे। उन्होंने कहा, "इस बार ओलंपिक स्वर्ण पदक पक्का था लेकिन वह अयोग्य घोषित कर दी गई। यह दुखद है और इसलिए उसने यह फैसला किया है। एक बार जब वह वापस आ जाएगी, तो हम सभी उसे समझाने की कोशिश करेंगे कि क्या वह अगले ओलंपिक में भाग लेने के लिए तैयार है।"