
Picture Credit: X
फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित खेलों के महाकुंभ से भारत के लिए खुशखबरी आई है। भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने आज यानी 27 जुलाई को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
मनु भाकर ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई
पेरिस ओलंपिक के 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन दौर में 60 शॉट्स में स्कोर किया और 580 अंकों और 27 इनर 10 के साथ तीसरे स्थान पर रही। इसके साथ ही मनु भाकर ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि मनु के स्पर्धा में मौजूद रिदम सांगवान 15वें स्थान पर रहने के बाद कट में जगह बनाने में विफल रहे।
वहीं हंगरी की वी. मेजर 582 अंकों के साथ टॉप पर काबिज रही। उनके अलावा साउथ कोरिया की वाई.जे.ओह मेजर के बराबर 582 अंक लेकर दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही। गौरतलब है कि 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग स्पर्धा का फाइनल मुकाबला कल यानी 28 जुलाई को खेला जाएगा।
शूटिंग में भारतीय टीम हुई बाहर
भारत के लिए ओलंपिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 10 मीटर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत की रमिता और अर्जुन की जोड़ी क्वालिफायर में से बाहर हो गए हैं। ये जोड़ी छठे स्थान पर रही। वहीं संदीप और इलावेनिल की जोड़ी 12वें स्थान पर रही। चीन और कोरिया के बीच गोल्ड मेडल मैच जिसमें चीन गोल्ड मेडल जीतने में कामबाय रही। वहीं साउथ कोरिया को सिल्वर मेडल से संतुष्ट करना पड़ा। वहीं कजाकिस्तान के नाम ब्रॉन्ज मेडल रहा।