
Picture Credit: X
26 जुलाई से शुरु हुए पेरिस ओलंपिक के दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए बेहतरीन रही। भारतीय मुक्केबाजी दल ने 27 जुलाई को अपने अभियान की शुरुआत की, जिसमें से प्रीति पंवार ने पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं के 54 किग्रा वर्ग में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की। भारतीय मुक्केबाज ने वियतनाम की वो थी किम अनह को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की की।
मुक्केबाज प्रीति पवार की ओलंपिक में जीत के साथ शुरुआत
पेरिस ओलंपिक के पहले दिन 10 मिटर एयर राइफल में मनु भाकर और बैटमिंटन में लक्ष्य सेन को मिली सफलता के बाद मुक्केबाजी में भी भारत की शुरुआत बेहतरीन रही है। 27 जुलाई को खेले गए मुकाबले में 54 किग्रा वर्ग की प्रीति पवार ने 5-0 से अपने वियतनामी प्रतिद्वंद्वी पर जीत हासिल करते हुए प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है।
हरियाणा के रहने वाले 20 वर्षीय मुक्केबाज प्रीति की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पहले कुछ समय तक वियतनामी खिलाड़ी ने 54 किग्रा बाउट में शुरुआती बढ़त बना ली थी। लेकिन प्रीति ने वापसी करते हुए पीछे मुड़कर नहीं देखा।
हालांकि हरियाणा की प्रीति को अब एक कठिन चुनौती का सामना करना होगा। प्रीति को राउंड ऑफ 16 में कोलंबिया की मार्सेला येनी एरियास का सामना करना होगा। गौरतलब है कि येनी मार्सेला वर्ल्ड नंबर 2 खिलाड़ी है और विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक विजेता हैं। दोनों मंगलवार, 30 जुलाई को भिड़ने वाली है।
पेरिस ओलंपिक 2024 के दूसरे दिन भारतीय मुक्केबाज एक्शन में
प्रीति पवार के बाद, भारत की टॉप पदक की संभावना और मौजूदा विश्व चैंपियन, निखत जरीन रविवार, 28 जुलाई को महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में कड़ी चुनौती का सामना करेंगी। भारतीय मुक्केबाज का सामना जर्मनी की कैरिना क्लोटजर से होगा।