26 जुलाई फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुरु हो चुके ओलंपिक के 33वें संस्करण में भारत की दो बार की पदक विजेता और स्टार बैटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है। पीवी सिंधु ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने ग्रुप चरण के मुकाबले में एक घंटे से भी कम समय में अपने मालदीव के प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी फातिमथ नबाहा अब्दुल रज्जाक को हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है। भारतीय बैटमिंटन स्टार ने फातिमथ नबाहा को पहले सेट में 20 मिनट से भी कम समय में 21-9 से हराकर यह कारनामा किया।
पेरिस ओलंपिक में पीवी सिंधु की जीत के साथ शुरुआत
खेले गए इस मुकाबले में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु ने मुकाबले के शुरुआत से ही मालदीव प्रतिद्वंद्वी फातिमथ नबाहा पर अपना दबदबा जारी रखा और दूसरे सेट में 21-6 से जीत के साथ अगले दौर में प्रवेश किया। 29 मिनट तक चले मैच के दौरान पीवी सिंधु ने लगातार 18 सबसे अधिक अंक प्राप्त किए। उन्होंने आगे 28 अंकों की बढ़त बना ली, जो मैच में सबसे बड़ी थी।
गौरतलब है कि भारत की ओलंपिक पदक विजेता बैंटमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु महिला एकल प्रतियोगिता के ग्रुप एम में मौजूद है। सिंधु के साथ एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा और मालदीव की खिलाड़ी को रखा गया है। भारतीय बैटमिंटन खिलाड़ी को ओलंपिक ड्रॉ में 10वीं वरीयता दी गई है। राउंड ऑफ 16 में संभावना है कि पीवी सिंधु का मुकाबला पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के दो बार के वर्ल्ड चैंपियनशिप पदक विजेता ही बिंगजाओ से हो सकता है। अगर उस मुकाबले में सिंधु जीतने में कामयाब हो पाती है तो उनका सामना संभावित रूप से क्वार्टर फाइनल में मौजूदा चैंपियन चेन युफेई से हो सकता है।
भारत के बैडमिंटन ड्रॉ पेरिस ओलंपिक 2024 में
पुरुष एकल
ग्रुप केः एचएस प्रणय (भारत) ले डुक फाट (वियतनाम) फैबियन रोथ (Germany)
ग्रुप एलः लक्ष्य सेन (भारत) जोनाथन क्रिस्टी (इंडोनेशिया) केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) जूलियन कैरागी (Belgium)
महिला डबल्स
ग्रुप सीः तनिषा क्रैस्टो-अश्विनी पोनप्पा (भारत) नामी मात्स्तुयामा-चिहारू शिदा (जापान) किम सो योंग-कांग ही योंग (दक्षिण कोरिया) सेत्याना मापासा-एंजेला वू (Australia)
पुरुषों का डबल्स
TBD: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी