vinesh phogat disqualified from gold medal match

Picture Credit: X

पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले भारत को बड़ा झटका लगा है। भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट अधिक वजन के कारण फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई घोषित की गई है। विनेश ने सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की लोपेज को 5-0 से हराकर पेरिस ओलंपिक के फाइनल में जगह बनाई थी। 

विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई 

दरअसल आज यानी 7 अगस्त को खेले जाने वाले 50 किग्रा कुश्ती स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश फोगाट को ओवर वेट के चलते डिसक्वालीफाई कर दिया गया है। भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि विनेश फोगाट का वजन ज्यादा होने के कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया है।

IOC ने कहा "  भारतीय दल को इस बात का बड़ा दुख है कि महिला कुश्ती के फाइनल मुकाबले से पहले विनेश को डिसक्वालीफाई कर दिया गया। रातभर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद आज सुबह विनेश का वनज 50 किलो से कुछ ग्राम अधिक पाया गया।  इस समय दल द्वारा आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय टीम आपसे अनुरोध करती है कि आप विनेश की निजता का सम्मान करें। यह प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा "

अमेरिकी पहलवान से होना था फाइनल मुकाबला 

6 अगस्त को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में क्यूबा की लोपेज को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाने वाली भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का फाइनल में अमेरिकी पहलवान हिल्डब्रांड से मुकाबला होना था। गौरतलब है कि अमेरिकी पहलवान ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रोंज मेडल अपने नाम किया था। इसके साथ ही वह वर्ल्ड चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक विजेता रह चुकी है।