
Credit: BCCI
4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौराने भारतीय टीम का ऐलान किया गया। जिसमें चयनकर्ताओं ने हरैान करते हुए रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को टीम की कमान सौंप दी। चयन समिति के इस फैसले के बाद फैंस से लेकर पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने BCCI के इस फैसले पर जमकर प्रतिक्रिया दी। हालांकि इस बड़े फैसले के बाद पहली बार रोहित शर्मा की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है।
वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर क्या बोले रोहित शर्मा
आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले रोहित शर्मा ने वनडे कप्तानी से हटाने जाने पर अपने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल रोहित हाल ही में CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्ड्स के दौरान नजर आए। इस दौरान उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा "मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना पसंद है, वहां जाना पसंद है, ऑस्ट्रेलिया में लोग क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं।"
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। हालांकि रोहित शर्मा की जगह युवा शुभमन गिल टीम की कमान संभालते नजर आएंगे। वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर की सौंपी गई है।
कप्तानी से हटाने जाने के पीछे अगरकर ने दी थी यह वजह
अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला के लिए भारत की टीम की घोषणा के तुरंत बाद एक मीडिया ब्रीफिंग के दौरान रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने जाने के पीछे की वजह बताते हुए कहा "प्लानिंग के मामले में तीनों फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तानों का होना व्यावहारिक रूप से असंभव है। आपको प्लान बनाना शुरू करना होगा।
अब वनडे फॉर्मेट वैसे भी सबसे कम खेलते हैं। हम दो साल दूर हैं (2027 विश्व कप)। हम उतने खेल नहीं खेलते हैं। यह वनडे क्रिकेट के साथ थोड़ी चुनौती है। ध्यान टी20 विश्व कप पर रहा है। हम निश्चित रूप से एकदिवसीय विश्व कप के लिए योजना बनाना शुरू कर देंगे। यह अगले खिलाड़ी को पर्याप्त समय देता है, "