sachin tendulkar 23 years 169 days vs australia in 1996

Courtesy: BCCI

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार यानी 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले भारतीय टीम अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में शानदार जीत के साथ सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है। इस आर्टिकल में हम दिल्ली के इस ऐतिहासिक अरुण जेटली स्टेडियम में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले टॉप पांच बल्लेबाजों पर एक नजर डालेंगे। 

अरुण जेटली स्टेडियम में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज 

5. सौरव गांगुली- 7 टेस्ट में 582 रन

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। अपने पूरे टेस्ट करियर के दौरान निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के बाद, गांगुली दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम सहित हर जगह सफलता पाने और रन बनाने में कामयाब रहे। गांगुली ने 14 पारियों में 58.20 की औसत से 582 रन बनाए हैं। उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शतक बनाया।

4. राहुल द्रविड़- 8 टेस्ट में 635 रन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ चौथे स्थान पर हैं। द्रविड़ ने आठ टेस्ट में 635 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक और एक शतक शामिल है। जबकि 200 * इस स्थान पर उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना हुआ है, उन्होंने इस पूरे समय प्रभावशाली 48.84 की औसत से रन बनाए।

3. सुनील गावस्कर- 9 टेस्ट में 668 रन

दिलीप के पूर्व साथी और लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने भी तीसरे स्थान पर इस लिस्ट में जगह बनाई है। गावस्कर ने 14 पारियों में 47 की औसत से 668 रन बनाए। उन्होंने इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक और दो अर्धशतक लगाए।

2. दिलीप वेंगसरकर- 8 टेस्ट में 671 रन

अपने समय के अनुभवी टेस्ट खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। अपने सुरुचिपूर्ण स्ट्रोकप्ले के लिए जाने जाने वाले, दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस स्थान पर बल्लेबाजी की। वेंगसरकर ने 12 पारियों में 61 के प्रभावशाली औसत से 671 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल थे।

1. सचिन तेंदुलकर-10 टेस्ट में 759 रन

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। 19 पारियों में, छोटे मास्टर ने 42 से अधिक की औसत से 759 रन बनाए, जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 122 वर्ष में जिम्बाब्वे के खिलाफ था।