
Credit: IPL
पिछले कुछ समय से राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन की पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ने की खबरे चल रही थी। हालांकि यह खबरे अब सच होती नजर आ रही है। एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को टीम में जोड़ने के लिए तैयार है।
संजू सैमसन की हो सकती है चेन्नई सुपर किंग्स में एंट्री
दरअसल इस साल चेन्नई सुपर किंग्स के खराब प्रदर्शन के बाद से सोशल मीडिया पर केरल से ताल्लुक रखने वाले संजू सैमसन को लेकर अटकले चल रही थी कि चेन्नई सुपर किंग्स उनको टीम में शामिल करने की तैयारी कर रही है। हालांकि क्रिकबज की एक रिपोर्ट ने पुष्टि किया है कि यह अटकले सच साबित हो सकती है।
नाम न बताने की शर्त पर सीएसके के एक अधिकारी ने बताया है कि "हम निश्चित रूप से संजू सैमसन पर विचार कर रहे हैं। वह एक भारतीय बल्लेबाज है, जो एक कीपर और ओपनर है। इसलिए यदि वह उपलब्ध है, तो हम निश्चित रूप से उसे अपने साथ जोड़ने के विकल्प पर विचार करेंगे। हम उसे किसके साथ ट्रेड करेंगे, इस पर हमने अभी तक निर्णय नहीं लिया है क्योंकि मामला अभी इतना आगे नहीं बढ़ा है।"
हालांकि इसको लेकर अभी तक राजस्थान रॉयल्स मैनेजमेंट के साथ कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। बता दें कि अगर चेन्नई सुपर किंग्स संजू सैमसन को ट्रेड के जरिए टीम में शामिल करती है तो उनको बदले में कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को ट्रेड करना पड़ सकता है। क्योंकि दोनों अपनी-2 टीमों के टॉप रिटेंशन थे।
गौरतलब है कि प्लेयर ट्रे़ड विंडों के मुताबिक किसी खिलाड़ी को ट्रेड करने के लिए आखिरी सीजन के 7 दिन बाद से लेकर अगले प्लेयर ऑक्शन के 7 दिन पहले तक ट्रेड किया जा सकता है। हालांकि ट्रेड नियम के मुताबिक ऐसे खिलाड़ी को ट्रेड नहीं किया जा सकता जिसें हाल ही में ऑक्शन में खरीदा है।