sarfaraz khan

पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज सरफराज खान ने चेन्नई में खेले जा रहे बुचीबाबू ट्रॉफी के पहले दिन मुंबई की ओर से खेलते हुए तूफानी शतक जड़ दिया है। इसके साथ ही सरफराज खान ने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी की दावेदारी ठोक दी है। इंग्लैंड दौरे पर नजरअंदाज किए जाने के बाद सरफराज खान ने बल्ले से चयन सीमित को करारा जवाब दिया है। 

बुचीबाबू ट्रॉफी के पहले दिन सरफराज खान ने जड़ा शतक

भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था। हालांकि इस दौरे पर स्टार बल्लेबाज सरफराज खान को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर सभी को चौंका दिया था। हालांकि सरफराज खान ने बुचीबाबू टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में शतक जड़कर चयनकर्ताओं को करारा जवाब दे दिया है। 

तमिलनाडु के खिलाफ नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए, सरफराज ने सिर्फ 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, और आकाश पारकर के साथ छठे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। हालांकि सरफराज खान 114 गेंदों में 138 रनों की नाबाद पारी खेलकर रिटायर्ट हर्ट हुए। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन उन्होंने पांच मैचों की श्रृंखला में एक भी मैच नहीं खेला।

ये भी पढ़े: क्या एमएस धोनी बनेंगे भारतीय टीम के हेड कोच? आकाश चोपड़ा ने किया सनसनीखेज खुलासा

सरफराज के छह टेस्ट मैचों में से आखिरी टेस्ट पिछले साल न्यूजीलैंड के भारत दौरे के दौरान आया था। बेंगलुरू में कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में 150 रन की शानदार पारी खेलने के बाद, सरफराज ने बाद की चार पारियों में सिर्फ 21 रन बनाए, जिससे भारत को घर में 0-3 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। करियर की बात करें तो सरफराज ने अब तक 11 टेस्ट पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं।