
18 अगस्त से 9 सितंबर के बीच चेन्नई में बुची बाबू टूर्नामेंट का आगाज हो चुका है। जिसमें देशभर की 14 राज्यों की टीमें खिताब के लिए एक दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है। इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला गुरुनानक कॉलेज ग्राउंड में छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच खेला जा रहा है। 18 अगस्त से 20 अगस्त के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में ऋतुराज गायकावाड़ ने गेंद से कमाल का प्रदर्शन करते हुए विकेट अपने नाम किया है।
ऋतुराज गायकवाड़ ने की बुची बाबू ट्रॉफी में जादुई गेंदबाजी
चेन्नई में जारी इस मुकाबले में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 89.3 ओवरों में 252 रन बोर्ड पर लगाए। महाराष्ट्र की ओर से हितेश वलुंज और विक्की ओस्टवाल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। हालांकि छत्तीसगढ़ की ओर से आखिरी विकेट के लिए शशांक तिवारी और सौरभ मजूमदार की जोड़ी ने लगभग चार ओवर तक महाराष्ट्र की टीम को परेशान किया। हालांकि आखिर में महाराष्ट्र के कप्तान अंकित बावने ने दिन के अंतिम ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ को गेंदबाजी दी।
हालांकि छत्तीसगढ़ के बल्लेबाज ने उनकी दूसरी गेंद पर एक छक्का लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर मजूमदार को कॉटन बोल्ड करके आउट करके गायकावाड़ ने जोरदार वापसी की। इस विकेट ने छत्तीसगढ़ की पारी को 89.3 ओवर में 252 रन पर समाप्त कर दिया। ऐसे में ऋतुराज के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े: सरफराज खान ने बल्ले से उड़ाया गर्दा, बुची बाबू टूर्नामेंट में जड़ा तूफानी शतक
देखें वीडियोः
मैच की बात करें तो छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए। संजीत देसाई (93) और अवनीश सिंह धालीवाल ने पारी में अर्धशतक जड़े लेकिन उनमें से कोई भी शानदार शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सका।
महाराष्ट्र प्लेइंग इलेवनः अंकित बावने (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, पृथ्वी शॉ, सिद्धेश वीर, सचिन धास, सिद्धार्थ म्हात्रे, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), विक्की ओस्तवाल, हितेश वलुंज, रामकृष्ण घोष, राजवर्धन हंगरगेकर।