south africa announce 15 member test squad for india tour sportstiger

भारत के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज 14 से 18 नवंबर तक खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के साथ होगा। इसके बाद 22 से 26 नवंबर तक दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में साउथ अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज़ टेम्बा बावुमा ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से बाहर रहने के बाद टेस्ट कप्तान के रूप में वापसी की है। वह पिंडली की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी करने में कामयाब रहे हैं। 

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान 

साउथ अफ्रीका ने हाल ही में पाकिस्तान के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली है। जिसमें टेम्बा बावुमा पिंडली की चोट के चलते बाहर रहे थे। हालांकि साउथ अफ्रीका सीरीज जीतने में नाकाम रहा था लेकिन मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने में कामयाबी हासिल की थी। उस साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी में बावुमा ही एकमात्र बदलाव हैं। कप्तान को डेविड बेडिंघम की जगह टीम में शामिल किया गया है, जो प्रोटियाज़ के लिए किसी भी टेस्ट मैच में नहीं खेले थे।

बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका अपनी टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टेस्ट मैच से करेंगे। दोनों टीमें 14 नवंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी। साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पिछली श्रृंखला 1-1 से ड्रॉ कराने के बाद इस श्रृंखला में उतरेगी। दूसरी ओर, भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला में शानदार जीत दर्ज करने के बाद इस श्रृंखला में उतरेगा।

भारत के खिलाफ टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम , रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, डेवाल्ड ब्रेविस, जुबैर हमजा, टोनी डी ज़ोरज़ी, कॉर्बिन बॉश, वियान मुल्डर, मार्को यानसन, केशव महाराज , सेनुरन मुथुसामी, कैगिसो रबाडा , साइमन हार्मर