
फ्रांस की राजधानी पेरिस की सीन नदी पर हुई ऐतिहासिक और अनोखी ओपनिंग सेरेमनी के साथ खेलों के महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है। ओपंनिंग सेरेमनी के साथ आधिकारिक तौर पर शुरु हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में पहली बार हुआ है कि किसी ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में न होकर नदी पर हुई हो। यहीं नहीं ऐतिहासिक एफिल टॉवर पर ओलंपिक रिंग्स से लेकर बेहतरीन लाइंटिंग आने वाले कई दिनों तक फैंस के दिल और दिमाग में बनी रहेगी।
ओलंपिक इतिहास में पहली बार स्टेडियम नहीं नदीं पर हुई ओपनिंग सेरेमनी
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी में कई ऐसी चीजें हुई है, जो आज से पहले कभी नहीं हुई। ओलंपिक इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी ओलंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी स्टेडियम में न होकर नदी पर हुई हो। इसके लिए तकरीबन 85 बोट्स की मदद से सैंकड़ों खिलाड़ियों के नदी पार करवाया गया।
पेरिस ओलंपिक-2024 की ओपनिंग सेरेमनी में दुनिया भर के रंग देखने को मिले। फ्रांस की संस्कृति की झलक दिखने के अलावा इस कार्यक्रम में कई दिग्गज सितारे भी नजर आए जिसमें से एक थीं मशहूर सिंगर लेडी गागा। लेडी गागा ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया और इस सेरेमनी को यादगार बना दिया।
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान मशहूर सिंगर लेडी गागा ने परफॉर्म किया। साथ ही 80 डांसर्स ने 1820 के समय के पुराने डांस फॉर्म का प्रदर्शन दर्शकों के सामने किया। इस सेरेमनी के दौरान फैंस की एंट्री फ्री रही। साथ ही फ्रांस के मशहूर पॉप स्टार अया नाकामुरा ने भी ग्रांड ओपनिंग के दौरान परफॉर्म किया।
इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान बोट पर सवार भारतीय दल जिसकी फ्लैग बीयरर हैं दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु और अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल नजर आए। साथ ही इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान ग्रीस के भगवान डायोनिसस की झलक देखने को मिली।