100 for steve smith

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल की बल्लेबाजी करने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला बिग बैश लीग में भी जमकर रन बरसा रहा है। बिग बैश लीग 2024-25 का 30वां मुकाबला सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। जिसमें सिडनी सिक्सर्स के धमाकेदार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा जड़ दिया है। उनकी शतकीय पारी के दम पर सिडनी ने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाया है। 

BGT के बाद BBL में गरजा स्टीव स्मिथ का बल्ला 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दो लगातार मुकाबलों में शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बीबीएल में इस सीजन के अपने पहले मैच में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही स्टीव स्मिथ बीबीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 32 मुकाबलों में 45.88 की शानदार औसत और 146.30 की स्ट्राइक रेट से 1147 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतकीय पारियां और 7 अर्धशतकीय पारियां आई है। 

पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ जारी मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने बतौर सलामी बल्लेबाज 64 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 189.06 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 121 रनों की नाबाद पारी खेली है। इनके अलावा कप्तान हेनरिक्स ने 28 गेंदों में 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सिडनी को 222 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है। 

जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स ने खबर लिखे जाने तक चार विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं। पर्थ की ओर से सैम फैनिंग ने 29 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार शुरुआत दी थी। हालांकि उसके बाद वह कैर का शिकार हो गए।