
जारी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का आखिरी लीग मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ आज यानी 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही दोनों टीमें ग्रुए ए से सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। ऐसे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मैच के रिजल्ट से यह तय होगा की दोनों के सेमीफाइनल मुकाबले किस-किस टीमों के बीच खेले जाएंगे। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बताया है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल से ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना ज्यादा पसंद करेगी।
ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पसंद करेगी भारतीय टीम
भारतीय पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का मानना है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की बजाय ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पसंद करेगी। भारत ने पहले मैच में जहां बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया था। वहीं पाकिस्तान को दूसरे मैच में 6 विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।
इस बीच सुनील गावस्कर ने भारत के ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने की पीछे की वजह बनाते हुए कहा कि "अब बचे हुए मुकाबले काफी अहम है, इसलिए मुझे नहीं लगता कि वे किसी भी टीम को हल्के में लेंगे। हालांकि सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की जगह वह शायद ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना पसंद करेंगे। क्योंकि भारत ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका से थोड़ा बेहतर जानते हैं, जिसे उन्होंने आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में खेला था।
उन्होंने आगे कहा " इसके अलावा इसलिए भी शायद वे ऑस्ट्रेलिया को पसंद कर सकते हैं क्योंकि वे अपने मुख्य गेंदबाजों के बिना हैं। स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड नहीं हैं इसलिए शायद वे उन्हें खेलना चाहेंगे। " बता दें कि भारत ने साउथ अफ्रीका के अलावा टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल खेला जा। जिसमें भारत ने मुकाबला अपने नाम करके खिताब जीता था। हालांकि जारी चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका ग्रुप बी की सबसे मजबूत टीमों में से एक है।