Amit shah gives hint

पाकिस्तान अगले साल की शुरुआत में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने जा रहा है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तैयारियां जोर-शोर से तैयारियां भी शुरु कर दी है। तैयारियों के तहत लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम और कराची का नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में नए पवेलियन का निर्माण कार्य भी शुरु हो चुका है। हालांकि अभी तक इस टूर्नामेंट में लिए भारत का पाकिस्तान का दौरा करना तय नहीं है। इस बीच भारतीय गृहमंत्री अमित शाह का चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के दौरे को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। 

चैंपयंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम 

हाल ही में जम्मू कश्मीर में हुए एक चुनावी भाषण में गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय टीम के पाकिस्तान नहीं जाने की और इशारा करते हुए कहा है कि बम और बात एक साथ नहीं चल सकते। जब तक आतंकवाद पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता, तब तक पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी। 

अमित शाह के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय टीम आगामी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा किसी भी हाल में नहीं करेगी। शाह के इस बयान से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बड़ा झटका लग सकता हैं। पीसीबी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान में कराने के लिए तैयारियों पर पहले ही करोड़ों रुपये खर्च कर चुका है। 

हालांकि कई पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटरों से लेकर पाक फैंस चाहते हैं कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आए ताकि वह विराट कोहली समेत रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को पाक सरजमी पर खेलते देख सके। 

हाईब्रिड मॉडल हो सकता हैं विकल्प 

अगर भारत सरकार अपनी जिद पर अड़ी रही तो चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाईब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है। BCCI ने पहले ही हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव आईसीसी को भेज रखा है। BCCI चाहता है कि टीम इंडिया के मुकाबला पाकिस्तान की बजाए श्रीलंका या बांग्लादेश में खेले जाए। हालांकि बांग्लादेश की मौजूदा हालत के बाद श्रीलंका का पलड़ा भारी है। 

गौरतलब है कि भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 में भी पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले के बाद अपने मुकाबले श्रीलंका में ही खेले थे।