pant jurel

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से शुरु होने जा रहा है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के इस पहले मुकाबले के लिए BCCI ने पिछले दिनों 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। जिसमें ऋषभ पंत समेत ध्रुव जरुले को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल किया गया है। हालांकि दोनों से एक ही विकेटकीपर पहले मुकाबले में खेलता नजर आएगा। इस आर्टिकल में हम बताएंगे की पहले टेस्ट मैच के लिए कौन होगा भारत का पहली पसंद विकेटकीपर। 

दलीप ट्रॉफी 2024 में ऋषभ पंत ने किया शानदार प्रदर्शन 

स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिसंबर 2022 में बांग्लादेश दौरे पर अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला था। उस दौरे पर खेले गए दो टेस्ट मुकाबलों की तीन पारियों में पंत ने 49.33 की शानदार औसत से 148 रन बनाए थे। 

वहीं टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में पंत ने 104 गेंदों पर 93 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया था। हालांकि इस सीरीज के बाद पंत भंयकर कार दूर्घटना का शिकार हुए और करीब 18 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे। 

हालांकि पंत ने टी20 और वनडे मुकाबले में इस साल वापसी करने के बाद घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी 2024 के जरिए रेड बॉल क्रिकेट में वापसी की। पंत ने भारत बी के खिलाफ 47 गेंदों पर 61 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर भारत बी को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया। 

दलीप ट्रॉफी में जलवा दिखाने में नाकाम रहे ध्रुव जुरेल 

वहीं आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तीन मैचों की चार पारियों में 190 रन बनाने वाले ध्रुव जुरेल का प्रदर्शन हालिया दलीप ट्रॉफी में इतना प्रभावित करने वाला नहीं रहा। भारत बी के खिलाफ खेले गए दलीप ट्रॉफी के पहले मैच में ध्रुव दोनों पारियों में महज 2 रन बना सके। ऐसे में ध्रुव का हालिया प्रदर्शन देखकर माना जा सकता है कि चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच में ध्रुव की जगह पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।