
आईपीएल 2025 का 25वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है। जिसमें केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है। हालांकि इस स्लो पिच पर घरेलू टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। चेन्नई ने महज 79 रनों पर नौ अहम विकेट गंवा दिए हैं।
केकेआर के गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाई चेन्नई की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को 3 ओवर में 16 रनों के स्कोर पर डेवोन कॉनवे के रूप में पहला झटका लगा। कॉनवे 11 गेंदों पर 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनको मोईन अली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। उसके अगले ही ओवर में 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को कैच थमाकर चलते बने।
हालांकि इसके बाद राहुल त्रिपाठी और विजय शंकर ने तीसरे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर चेन्नई की लड़खड़ाती पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन पहले विजय शंकर 21 गेंदोंं में 29 रनों की पारी खेलकर वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर मोईन अली को बाउंड्री लाइन पर कैच देकर चलते बने। वहीं अगले ही ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी भी 22 गेंदों पर 16 रनों की पारी खेलकर सुनील नरेन की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद चेन्नई ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए आर अश्विन को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया लेकिन अश्विन भी 7 गेंदों पर 1 रन बनाकर हर्षित राणा की गेंद पर पवेलियन लौट गए।
उनके बाद रवींद्र जडेजा के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स को छठा झटका लगा। जडेजा बिना खाता खोले नरेन की गेंद पर विकेट के पीछे लपके गए। वहीं नंबर सात पर बल्लेबाजी करने आए दिपक हुड्डा भी बिना खाता खोले वरूण चक्रवर्ती की गेंद पर वैभव अरोरा के हाथों लपके गए। ऐसे में खबर लिखे जाने तक चेन्नई सुपर किंग्स ने 79 रनों के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए हैं। शिवम दुबे 13 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।
सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन: