
23 अक्टूबर को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को मेजबान ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। खेले गए उस मुकाबले में विराट कोहली बिना खाता खोले लगातार दूसरे बार डक पर शिकार हुए। हालांकि रोहित शर्मा ने जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली। इस आर्टिकल में हम वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे। जिसमें विराट कोहली से लेकर कुमार संगकारा तक शामिल है।
सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
1. विराट कोहली (भारत) - 267 पारियां
भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली वनडे में सबसे तेज़ 13,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में शीर्ष पर हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 278 मैच और 267 पारियों में हासिल की। हालांकि विराट कोहली अपने पिछले दो वनडे मुकाबलों में खाता खोलने में भी नाकाम रहे।
2. सचिन तेंदुलकर (भारत) - 321 पारी
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 13,000 रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज़ खिलाड़ी हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 330 मैचों और 321 पारियों में हासिल की। हालांकि सचिन तेंदुलकर अपने करियर का आखिर में वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर खत्म किया।
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 341 पारी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 341 पारियों और 350 मैचों में वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे।
4. कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 363 पारियां
श्रीलंका के पूर्व कप्तान और टी-20 विश्व कप विजेता कुमार संगकारा इस सूची में चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए 386 मैच और 363 पारियां खेलीं।
5. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) - 416 पारियां
इस सूची में अगला नाम श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का है। जयसूर्या ने वनडे में 13,000 रन बनाने के लिए 416 पारियां और 428 मैच खेले थे।


