
Picture Credit: X
भारत के खिलाफ शुरुआती दो वनडे मुकाबलें जीतकर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम की इस सीरीज जीत में गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। इस आर्टिकल में हम मिचेल स्टार्क से लेकर पैट कमिंस तक, सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले टॉप पांच सक्रिय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों पर एक नज़र डालेंगे।
सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले पांच सक्रिय ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज
1. मिशेल स्टार्क - 247 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई स्टार तेज़ गेंदबाज़ मिशेल स्टार्क वनडे में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की सूची में शीर्ष पर हैं। अब तक 129 मैचों में स्टार्क ने 23.46 की औसत से 247 विकेट लिए हैं। उनके इस आंकड़े में नौ बार पारी में पाँच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
2. एडम जाम्पा - 196 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई मिस्ट्री स्पिनर एडम ज़म्पा 115 वनडे मैचों में 196 विकेट लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनके खाते में 12 बार चार विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
3. पैट कमिंस - 143 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। 90 वनडे मैचों में कमिंस ने 28.78 की औसत से 143 विकेट लिए हैं। उनके खाते में छह बार चार विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
4. जोश हेज़लवुड - 141 विकेट
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 95 वनडे मैचों में 141 विकेट लेकर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनके खाते में तीन बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।
5. मिशेल मार्श - 57 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा वनडे कप्तान मिशेल मार्श इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं। 98 वनडे मैचों में मार्श ने 35.71 की औसत से 57 विकेट लिए हैं। उनके इस रिकॉर्ड में एक बार पारी में पाँच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है।


