
टी-20 वर्ल्ड कप के नौवें सीजन का आगाज 1 जून से अमेरिका और वेस्ट इंडीज के मेजबानी में होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत आज से करीब 17 साल पहले 2007 में साउथ अफ्रीकी की मेजबानी में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप के साथ हुई थी। तब से लेकर अब तक इस मेगा टूर्नामेंट में बल्लेबाजों द्वारा कई शानदार पारियां खेली गई। हम इस आर्टिकल में अब तक की 5 ऐसी पारियों के बारे में बताने वाले है। जिन्होनें खेले गए उस मैच के रिजल्ट को ही बदल दिया था।
टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास की 5 सबसे शानदार पारियां
60* रन ब्रेंडन टेलर बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2007
साउथ अफ्रीका की मेजबानी में खेले गए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की ओर से ब्रेंडन टेलर ने 60 रनों की नाबाद पारी खेलकर जिम्बाब्वे को हारे हुए मुकाबले में जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई। वनडे वर्ल्ड कप 2009 चैंपियन औ रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया को पहली बार उल्टफेर का सामना करना पड़ा।