
Picture Credit: X
मेजबान भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तेज तर्रार सैकड़ा जड़कर इतिहास रच दिया है।
बेथ मूनी ने भारत के खिलाफ ठोका तेज तर्रार शतक
अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी सीरीज के निर्णायक वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज बेथ मूनी ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए महज 57 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसके साथ मूनी महिला वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाली संयुक्त दूसरी बल्लेबाज बन गई है। उन्होंने करेन रोल्टन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बेथ मूनी और करेन रोल्टन से आगे महज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग है। जिन्होंने 2012-13 में न्यूजीलैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए महज 45 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया था। हालांकि रन आउट होने से पहले बेथ मूनी ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 1 छक्के की मदद से 138 रनों की पारी खेली।
भारत को सीरीज जीतने के लिए 413 रनों की दरकार
बेथ मूनी की तेज तर्रार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में 47.5 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 412 रन बोर्ड पर लगाए। मूनी के अलावा जॉर्जिया वॉल्यूम ने 81 और एलिस पैरी ने 68 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से अरुणधति रड्डी ने सर्वाधिक 3 और दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ठाकुर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। ऐसे में भारत को सीरीज जीतने के लिए 413 रनों के विशाल लक्ष्य हासिल करना होगा। दूसरे मैच के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर ठीकी है।