बिग बैश लीग 2025 का 36वां मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान अचानक स्टेडियम में आग लग गई। जिसके चलते कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
BBL मुकाबले के दौरान स्टेडियम में लगी आग
बीबीएल का 36वां रोमांचक मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा क्रिकेट स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले के दौरान स्टेडियम में अचानक आग लग गई। जिसके बाद मौके पर मौजूद फील्ड अंपायर्स ने कुछ देर के लिए मुकाबला रोकने का फैसला किया।
यह घटना होबार्ट हरिकेन्स की पारी के 4वें ओवर के दौरान हुई। जब डीजे में अचनाक आग लग गई। उसके बाद फैंस और खिलाड़ियों की सुरक्षा का ख्याल रखते हुए अंपायर्स ने कुछ देर मुकाबला रोकने का फैसला किया। हालांकि मैदान पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हालात पर काबू पाते बुए आग जल्द ही बुझा दी। आग पूरी तरह बुझने के बाद मैच दोबारा से शुरु किया गया। बीबीएल के इतिहास में ऐसी घटना पहली बार देखी गई है।
इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मुकाबले की बात करें तो ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्नस लाबुशेन की 44 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रेंशाव 25 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। जिसके दम पर ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बोर्ड पर लगाए। हरिकेन्स की ओर से नाथन ऐलिस ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरिकेन्स ने खबर लिखे जाने तक 14 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 143 रन बना लिए है। सलामी बल्लेबाज कालेब ज्वेल 41 गेंदों में 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। उनका साथ दूसरे छोर पर मौजूद निखिल चौधरी 32 रन बनाकर दे रहे हैं।