
Picture Credit: IPL/X
Hardik Pandya's rumoured girlfriend Jasmine Walia: 31 मार्च सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 की अपने पहली जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या टीम के शानदार प्रदर्शन के चलते जमकर उछलते-कूदते नजर आए। वानखेड़े में मुंबई को कई स्टार सितारे सपोर्ट करते नजर आए। इस बीच हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया भी मैच के बाद हार्दिक पांड्या के साथ मुंबई की टीम बस में सफर करती नजर आई। उस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बंटोर रहा है।
मुंबई इंडियंस की टीम बस में सफर करती नजर आई जैस्मिन वालिया
दरअसल पिछले साल मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का बॉलीवुड अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक के साथ पांच साल के बाद शादी का रिश्ता खत्म हो गया। कपल ने आपसी सहमति के बाद एक दूसरे से अलग होकर तलाक लेने का फैसला किया। उसके बाद से मुंबई इंडियंस के कप्तान का नाम भारतीय मूल की इंग्लिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जोड़े जाने लगा। हालांकि दोनों ने कभी भी इस बारे में कुछ नहीं कहा।
इस बीच 31 मार्च को वानखेड़े में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के बाद हार्दिक पांड्या की कथित गर्लफ्रेंड जैस्मिन वालिया मुंबई इंडियंस की टीम बस में सफर करती नजर आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है। बता दें कि टीम बस में केवल प्लेयर्स और उनकी फैमिली को ही बैठने की इजाजत है। ऐसे में जैस्मिन के मुंबई की बस में सवार होते ही फैंस का शक सच में बदलता नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि जैस्मिन वालिया 2018 में आई बॉलीवुड फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी के हिट गाने ' बॉम डिग्गी' से फेमस हुई थी। उस गाने में जैस्मिन वालिया का काम देखकर फैंस दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो गए थे।