vinesh phogat pt usha sportstiger

पेरिस ओलंपिक में भारतीय स्टार पहलवान विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई किए जाने पर भारत की पदक की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। ओलंपिक इतिहास में पहली बार फाइनल में पहुंचने वाली महिला पहलवान बनी विनेश फोगाट को बढ़े हुए वजन के चलते फाइनल मुकाबले से पहले डिसक्वालीफाई घोषित किया गया था। ऐसे में इस दुखद घड़ी में भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा का बयान सामने आया है। 

हम पूरी तरह विनेश के साथ है - पीटी उषा 

विनेश फोगाट के खेलों के महाकुंभ से डिसक्वालीफाई किए  जाने की खबर ने सभी को चौंकाया था। विनेश से मेडल की उम्मीद लगाए बेठे फैंस को भारतीय पहलवान के ओलंपिक से बाहर होने वाली खबर से बड़ा झटका लगा है। इस बीच भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और पूर्व दिग्गज भारतीय एथलेटिक्स पीटी उषा का बयान सामने आया है।

पीटी उषा ने कहा है कि  " विनेश फोगाट का डिसक्वालीफाई होना बड़ा चौंकाने वाला है। मैं कुछ समय पहले विनेश से ओलंपिक विलेज में मिला थी, और उनका भारतीय ओलंपिक संघ और सरकार से पूरे सहयोग का आश्वासन दिया था।"

पीटी उषा ने आगे कहा कि "भारत और पूरे देश में हम विनेश को सभी जरूरी चिकित्सा और इमोशनल हेल्प प्रदान करने की कोशिश कर रहे हैं। विनेश के मामले में भारतीय कुश्ती महासंघ ने यूडब्ल्यडब्ल्यू के सामने बड़ा विरोध किया है। और हमने वर्ल्ड कुश्ती महासंघ से कहा कि हम नियमों का मजबूत तरीके से पालन कर रहे हैं। मैं विनेश की मेडिकल टीम द्वारा रात भर किए गए अथक प्रयास से अवगत हूं ताकि वह प्रतियोगिता की आवश्यकताओं को पूरा कर सके।"