
द हंड्रेड 2025 का 11वां मुकाबला सदर्न ब्रेव और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच खेला गया। 13 अगस्त को द रोज़ बाउल ग्राउंड, साउथेम्प्टन में खेला गया था जहां सदर्न ब्रेव के तेज गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही गेंद पर एक बेहद ही कमाल का कैच पकड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जोफ्रा आर्चर ने हवा में उछलकर पकड़ा हैरतअंगेज कैच
दरअसल खेले गए इस मुकाबले में जोफ्रा आर्चर ने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की पारी के 95वीं गेंद पर कमाल का कैच लपका। यह जोफ्रा के ओवर की आखिरी गेंद थी। उन्होंने दाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लॉज को लेग स्टंप की तरफ गेंद फेंकी। जिसको समझने में सदर्न ब्रेव का बल्लेबाज नाकाम रहा और जल्दबाजी में गेंद को सामने की ओर ही खेल बैठे।
इस दौरान जोफ्रा ने कमाल की फील्डिंग करते हुए ऊपर की ओर उछलते हुए कमाल का कैच पकड़ा। हालांकि एक समय गेंद उनके हाथ से लगकर कैच छूटने वाला था, लेकिन जोफ्रा ने दूसरे मौके पर गेंद को पकड़कर कमाल का कैच लिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखिए कमाल का कैच:
मैच की बात करें तो 11वें मैच में साउथेम्प्टन के मैदान पर नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के कप्तान जेम्स विंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद सदर्न ब्रेव की टीम ने 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। इसके जवाब में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने पूरी 100 गेंद खेलते हुए 7 विकेट खोकर 140 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ये रोमांचक मुकाबला 3 विकेट से जीता। इस जीत के साथ नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने खेले गए तीन मुकाबलों में दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ वह आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।